नरसिंहपुर। राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी देश की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. अब यह कांग्रेस को तय करना पड़ेगा, क्योंकि देश तो पहले ही उन्हें नकार चुका है.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि 'किसी मातृशक्ति या बेटी के लिए इस समाज में इस संस्कृति में क्या सम्मान है, पूरी दुनिया ने उसे देखा है और एक जिम्मेदार पार्टी का नेता अगर इस तरह की बात कहता है तो इसकी निंदा के लिए मेरे पास तो शब्द नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं को समझना पड़ेगा उनका नेतृत्व कितना नादान है, जो इस तरह की गलतियां करता है'.
राहुल ने दिया था विवादित बयान
राहुल गांधी महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्र की BJP सरकार पर वार कर रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' में तब्दील हो चुका है, और चारों ओर महिलाओं के खिलाफ वारदात बढ़ती जा रही हैं. इसके बाद बीजेपी इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
नागरिकता संसोधन बिल पर को बताया ऐतिहासिक
नागरिकता संसोधन बिल को लेकर हो रहे विरोध पर भी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बयान दिया. पहलाद सिंह पटेल ने कहा कि 70 साल से जो प्रताड़ित हो रहे थे, उन्हें उनका अधिकार मिला है. गोटेगांव में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता की बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर की और केंद्र सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है.