ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: रेत से भरे ओवरलोड तीन डंपरों को पुलिस ने किया जब्त

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:34 PM IST

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में निर्धारित परमिट से अधिक रेत भरकर ले जा रहे डंपरों पर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है. पुलिस ने ओवर लोडिंग का मामला दर्ज किया है.

Police seized dumpers overloaded with sand
रेत से भरे ओवरलोड तीन डंपरों को पुलिस ने किया जब्त

नरसिंहपुर। जिले की तेंदूखेड़ा पुलिस ने ओवरलोड रेत भरकर सागर ले जा रहे तीन डंपरों को भामा तिराहा पर जब्त किया है. तीनों डंपरों में रॉयल्टी में दर्ज मात्रा से कई टन अधिक रेत मिली. जिसको लेकर पुलिस ने डंपर चालकों के खिलाफ ओवर लोडिंग का मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी एसआई मनीष मरावी ने बताया कि तीन डंपरों में संसार खेड़ा वेदर खदानों से रेत भरकर लाई जा रही थी. जब वाहनों चालकों से रॉयल्टी लेकर जांच की गई तो रॉयल्टी में दर्ज मात्रा से कई टन अधिक रेत भरी मिली. तीनों वाहन सागर जा रहे थे, जिनको जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है. वहीं जिले में निर्धारित परमिट से ज्यादा खनिज लेकर वाहन दौड़ रहे हैं. जिनसे सड़कों को नुकसान हो रहा है लेकिन प्रशासन इन वाहनों की जांच नहीं कर रहा है.

नरसिंहपुर। जिले की तेंदूखेड़ा पुलिस ने ओवरलोड रेत भरकर सागर ले जा रहे तीन डंपरों को भामा तिराहा पर जब्त किया है. तीनों डंपरों में रॉयल्टी में दर्ज मात्रा से कई टन अधिक रेत मिली. जिसको लेकर पुलिस ने डंपर चालकों के खिलाफ ओवर लोडिंग का मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी एसआई मनीष मरावी ने बताया कि तीन डंपरों में संसार खेड़ा वेदर खदानों से रेत भरकर लाई जा रही थी. जब वाहनों चालकों से रॉयल्टी लेकर जांच की गई तो रॉयल्टी में दर्ज मात्रा से कई टन अधिक रेत भरी मिली. तीनों वाहन सागर जा रहे थे, जिनको जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है. वहीं जिले में निर्धारित परमिट से ज्यादा खनिज लेकर वाहन दौड़ रहे हैं. जिनसे सड़कों को नुकसान हो रहा है लेकिन प्रशासन इन वाहनों की जांच नहीं कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.