नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत दो महीने पहले रमेश मेहरा नाम के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है. पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस दोषियों को बचाने में लगी है, इसलिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान एक बार जब रमेश को होश आया था, तो उसने बताया था कि साहब सिंह ने जहरीला पदार्थ खिलाया है. यह जानकारी पुलिस बयान में भी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच करने घटनास्थल पर भी नहीं पहुंची थी. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश तिवारी ने मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए, साथ ही उनका कहना है कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.