नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान नगर में साफ सफाई, दूषित पेयजल की सप्लाई और स्ट्रीट लाइट में सुधार के मुद्दे उठाए गए, जिसमें शीघ्र सुधार की बात तेंदूखेड़ा SDM आरएस राजपूत के द्वारा की गई.
साथ ही इस दौरान आगामी नवरात्र पर्व पर दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर चर्चा की गई, सभी दुर्गा समितियों के द्वारा विधान सम्मत घट कलश एवं छायाचित्र स्थापना को लेकर सहमति बनी, जिसमें किसी भी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे.
बैठक में आगामी 3 दिनों तक स्वैच्छिक लॉकडाउन की बात प्रशासन के द्वारा की गई, अगर व्यापारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णता पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से अपने प्रतिष्ठान खोलना चाहे तो उसमें किसी प्रकार का दबाव प्रशासन नहीं डाल सकता, इस बात का निर्णय भी बैठक में लिया गया.