नरसिंहपुर। जिले में खाद्यान्न पर्ची वितरण जैसे कार्यों ने पटवारियों की ड्यूटी लगाने को लेकर पटवारी संघ लामबंद हो गया है. पटवारियों का कहना है कि हमारा कार्य राजस्व संबंधी कार्यों को देखना है, लेकिन इससे विपरित हमारी ड्यूटी लगाई जा रही है. पटवारी संघ ने कलेक्टर से मांग की है कि हमें अपने मूल दायित्वों को निभाने दिया जाए.
काम के विपरीत दूसरे कामों में ड्यूटी लगाने को लेकर लामबंद हुए पटवारी संघ ने कलेक्टर से मांग की है कि हमें हमारे मूल दायित्वों को निभाना निभाने दिया जाए. वहीं पटवारियों की लामबंद होने पर को होने को लेकर कलेक्टर कहा कि आपसी बातचीत से समाधान निकाला जाएगा.