नरसिंहपुर। कोरोना के कहर से हर कोई परेशान है. उद्योग धंधों से लेकर छोटे कारोबार ठप पड़ चुके हैं. हर वर्ग परेशान हो चुका है. ऐसे में चित्रकार और पेंटिंग्स बनाने वालों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट है. लिहाजा तेंदूखेड़ा के भारतीय कलाकार संघ के चित्रकारों ने एसडीएम आरएस राजपूत को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग की है कि बिना टेंडर जिले में सीधा काम निकाला जाए, जबकि फ्लेक्स, विनायल, होर्डिंगस, आर्टिफिशियल पेंटिग को प्रतिबंधित किया जाए.
इसके लिए उन्होंने एक निगम मंडल गठित कर प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग भी की है. साथ ही कहा कि प्रोत्साहन हेतु जिला स्तर पर निःशुल्क कला प्रदर्शनी मेला आयोजित किया जाए. संघ की मांग है कि दीवार लेखन, नारे लेखन, ये सब टेंडर के न निकालकर सीधे चित्रकार-पेंटर या उनकी संस्था को दिया जाए और न्यूनतम योग्यता के आधार पर पेंटर को डिप्लोमा दिया जाए.
अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते समय हरिओम लोधी, सतीश विश्कर्मा, अभिनंदन विश्कर्मा, गोविंद प्रजापति, अनंत चित्रकार, लखन राठौर, अभिषेक विश्कर्मा, हरिहर लोधी सहित अन्य पेंटर और चित्रकार उपस्थित थे.
वहीं जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो यहां सफल इलाज के बाद जिले में अब तक 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गये हैं. नरसिंहपुर के तिलक वार्ड की गोकुल कॉलोनी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर पीजी कॉलेज नरसिंहपुर से मंगलवार को घर के लिए विदा किया गया है.
नरसिंहपुर जिले में इसके पहले कोरोना के 18 मरीज और स्वस्थ हो चुके हैं. इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज सफल उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जिले में अब कोरोना एक्टिव 10 है.
वहीं नरसिंहपुर शहर की बात की जाए तो वो अब कोरोनामुक्त हो चुका है, यहां पर अब कोई भी कोरोना मरीज नहीं है. शहर में इकलौता मरीज जो पिछले दिनों सामने आया था, वह भी मंगलवार को स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया है. हालांकि स्वस्थ हुए मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहन के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं जिलेभर में सफल इलाज के बाद अब तक 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं.