नरसिंहपुर। एक जून से ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने वाली है, जिसे देखते हुए कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और एएसपी ने नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. वहीं स्टेशन पर कोरोना को लेकर जरूरी इंतजामों का भी जायजा लिया गया.1 जून से ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने वाली है, जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को रेल्वे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने जरूरी इंतजामों का जायजा लिया.
यात्री ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की व्यवस्था, उनके मेडिकल चैकअप और संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए, रेलवे स्टेशन करेली में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर एडीएम मनोज सिंह ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एसडीओपी अर्जुन उईके, तहसीलदार आरके, नायब तहसीलदार अनामिका सिंह, नगर निरीक्षक अनिल सिंघई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक स्वामी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.