नरसिंहपुर। NTPC के रेल ट्रैक के अचानक ढहने की घटना ने घटिया निर्माण की पोल खोल दी है. हैरत की बात तो यह है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी एनटीपीसी के अधिकारियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी है. मामला जब उजागर हुआ तो तकनीकी अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए रवाना हुए. वहीं रेल ट्रैक का निर्माण करने वाली कंपनी एसआरसी के अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं.
गाडरवारा रेलवे स्टेशन से ब्रांच होते हुए एनटीपीसी तक 13 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक तैयार किया गया है. जो कई जगह से अचानक धसक गई है. पटरियों के नीचे की मिट्टी अचानक ढहने से एनटीपीसी को भारी नुकसान हुआ है. क्षतिग्रस्त हुई लाइन के कारण एनटीपीसी की लागत बढ़ने के लिए जवाबदेह कौन है, इस पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.