नरसिंहपुर। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच नरसिंहपुर से अच्छी खबर सामने आई है. एडीएम, एसपी समेत 17 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो जल्द ड्यूटी पर लौटेंगे. इंदौर के कोरोना संक्रमित जावेद खान और गढ़ा सीएसपी रोहित केसवानी के केस में क्वॉरेंटाइन पर गए एडीएम, एएसपी समेत 17 अधिकारी और कर्मचारियों की आईसीएमआर में रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
24 अप्रैल 2020 को इस बात का खुलासा हुआ था कि सीएसपी रोहित केसवानी के साथ आए जबलपुर के अन्य अधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आईसीएमआर ने ये रिपोर्ट भेजी थी.