ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में नाट्य समारोह का आयोजन, कलेक्टर ने किया शुभारंभ - नरसिंहपुर कलेक्टर मनोज ठाकुर

नरसिंहपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया. कलेक्टर वेद प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया.

Natas ceremony
नाट्य समारोह
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:56 PM IST

नरसिंहपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया. कलेक्टर वेद प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया. भारत सरकार व राज्य शासन के संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार रंग सरोकार नाट्य समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नाट्य समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एसडीएम राधेश्याम बघेल सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. समारोह के दौरान आकाशवाणी और दूरदर्शन के कलाकार ऋषि विश्वकर्मा और जयंत विश्वकर्मा ने साथी कलाकारों के साथ बुंदेली लोक गायकी की शानदार प्रस्तुति दी.

इन कलाकारों ने बुंदेली राई, सुमिरन, फाग व कातक की प्रस्तुति दी. इसके बाद नर्मदा आल्हा का गायन किया, जिसमें देवी भगत और बुंदेली नर्मदा क्षेत्र की पहचान बंबुलियों की शानदार प्रस्तुति दी गई. इसके बाद कबीर भजन प्रस्तुत किये गये. इन भजनों में आध्यात्मिकता के साथ आधुनिक संदर्भों को भी समाहित किया गया. इसके बाद बुंदेलखंड की विशेषताओं व लोक परंपराओं पर आधारित लोक गीत में बुंदेली चित्रण की प्रस्तुति दी गई, जिसे श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली.

नरसिंहपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया. कलेक्टर वेद प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया. भारत सरकार व राज्य शासन के संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार रंग सरोकार नाट्य समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नाट्य समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एसडीएम राधेश्याम बघेल सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. समारोह के दौरान आकाशवाणी और दूरदर्शन के कलाकार ऋषि विश्वकर्मा और जयंत विश्वकर्मा ने साथी कलाकारों के साथ बुंदेली लोक गायकी की शानदार प्रस्तुति दी.

इन कलाकारों ने बुंदेली राई, सुमिरन, फाग व कातक की प्रस्तुति दी. इसके बाद नर्मदा आल्हा का गायन किया, जिसमें देवी भगत और बुंदेली नर्मदा क्षेत्र की पहचान बंबुलियों की शानदार प्रस्तुति दी गई. इसके बाद कबीर भजन प्रस्तुत किये गये. इन भजनों में आध्यात्मिकता के साथ आधुनिक संदर्भों को भी समाहित किया गया. इसके बाद बुंदेलखंड की विशेषताओं व लोक परंपराओं पर आधारित लोक गीत में बुंदेली चित्रण की प्रस्तुति दी गई, जिसे श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.