नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के जंगल में एक युवक और युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा थाना के नए बस स्टैंड के पीछे के जंगल में दोनों की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. मंगलवार को मिले लाश के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों ही नाबालिग थे और घर से एग्जाम देने का कहकर निकले थे. मगर दोनों ही वापस अपने अपने घर नहीं लौट सके. लड़की और लड़के का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. जैसे ही इन दोनों के शवों के बारे में जानकारी मिली तो तेंदूखेड़ा पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया. दोनों के घर वालों को सूचित किया.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
जानिए पूरा मामला: पुलिस के मुताबिक, तेंदूखेड़ा के एक गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा अपने घर से बीते 17 तारीख को एग्जाम देने का कहकर घर से निकली थी. लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची. इसके बाद परिजन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. आज जब यह दोनों शव मिले तो इसमें युवक 12 वीं का तो वहीं साथ में नाबालिग स्कूली छात्रा का शव भी पास पड़ा मिला. लड़का तेंदूखेड़ा के पास के ही गांव इमझरा का निकला. दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया था अगर तब से ही तलाशी शुरु करती तो हो सकता था कि दो जिंदगियां बच जाती.