नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना समीक्षा की बैठक रखी गई. जिसमें राज्य शासन के गृह विभाग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप कोविड- 19 को फैलने से रोकने के संबंध में दिशा- निर्देश से अवगत कराया गया. बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर वेद प्रकाश ने सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद से कोरोना सैंपलिंग की जानकारी ली और इसकी संख्या में इजाफा करने के निर्देश दिये. जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई एवं आईसीयू की जानकारी ली. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से सीएचएमओ से जानकारी ली.
कलेक्टर ने प्रतिदिन होने वाले सेंपल की संख्या और फीवर क्लीनिक की वस्तुस्थिति को जाना है. उन्होंने कहा कि जिले में संचालित फीवर क्लीनिकों में सेंपल लिये जा रहे हैं, यह कार्य सुचारू रूप से जारी रहे. कोरोना पॉजिटिव केस आने पर कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जाए. राजस्व एवं पुलिस अधिकारी यहां मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें.
कलेक्टर ने अधिकारियों के लिए सुझाव
इसके अलावा कलेक्टर ने आगामी त्यौहारों में कोविड संक्रमण के बचाव के लिए की जाने वाली तैयारी के लिए अधिकारियों से सुझाव भी जाने. अधिकारियों द्वारा कहा गया कि नवरात्रि पर्व पर आयोजकों से आग्रह किया गया है कि आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क वितरित करायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके अलावा पंडालों में कोरोना जागरूकता के संबंध में फ्लैक्स, बैनर भी लगवायें. चल समारोह एवं अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे. दर्शन के दौरान भीड़ न लगे, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी कि इन सबका विशेष रूप से पालन करवाना सुनिश्चित करें.