ETV Bharat / state

इत्मीनान वाला चोर: 8 मोबाइल चोरी करने में लगाया घंटों, एक महीने में बेच पाया था महज दो सेट - ,एमपी न्यूज

भैयाराम नाम के इस चोर के फुटेज को देखकर पुलिस भी दंग थी उसने 8 मोबाइल चोरी करने में आधा घण्टे से भी ज्यादा समय लिया था. वह सामान रखने के लिए कोई बैग भी लेकर नहीं आया था. जिसके बाद वह दुकान में बिछी बोरी को समेटकर उसने पेटी पैक मोबाइल डालकर नौ दो ग्यारह हो गया.

CHORI
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 5:53 AM IST

नरसिंहपुर। पिछले महीने 5 फरवरी को गोटेगांव में एक मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोर ने दुकान से आठ मोबाइल चोरी किये थे लेकिन एक महीने बाद भी उसे बेच नहीं सका. वहीं इस चोर ने उन आठ मोबाइल को चोरी करने के लिए करीब आधे घंटे का समय लिया था. जिसके बाद लोग उसे इत्मीनान वाला चोर कह रहे हैं.

गौरतलब है कि भैयाराम नाम के इस चोर के फुटेज को देखकर पुलिस भी दंग थी उसने 8 मोबाइल चोरी करने में आधा घण्टे से भी ज्यादा समय लिया था. वह सामान रखने के लिए कोई बैग भी लेकर नहीं आया था. जिसके बाद वह दुकान में बिछी बोरी को समेटकर उसने पेटी पैक मोबाइल डालकर वह नौ दो ग्यारह हो गया.

यहां देखें वीडियो


बता दें कि पुलिस ने उसे करीब एक महीने के बाद पकड़ा है और उस वक्त भी उसके पास से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं. इतने समय में भी वह सिर्फ दो मोबाइल ही गायब कर पाया, इस रवैये के कारण ही उसे इत्मीनान वाला चोर कहकर बोला जा रहा है.

undefined
narsinghpur  mp  MP News  Narsinghpur  Thief  CCTV  Mobile Chor arrested
मोबाइल की चोरी करता युवक

जिले के एडिशल एस पी राजेश तिवारी ने बताया कि भैयाराम नाम के इस चोर से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं, बाकी दो मोबइल की उससे पूछताछ की जा रही है. उसने पिछले महीने रात में दुकान में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था. उसने पूरी तफ्तीश से एक एक मोबाइल को देखकर उनकी एमआरपी पढ़ कर उनमें से ज्यादा दाम वाले मोबाइल सलेक्ट करके उन्हें चुनकर चोरी करने का काम किया था.

undefined

नरसिंहपुर। पिछले महीने 5 फरवरी को गोटेगांव में एक मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोर ने दुकान से आठ मोबाइल चोरी किये थे लेकिन एक महीने बाद भी उसे बेच नहीं सका. वहीं इस चोर ने उन आठ मोबाइल को चोरी करने के लिए करीब आधे घंटे का समय लिया था. जिसके बाद लोग उसे इत्मीनान वाला चोर कह रहे हैं.

गौरतलब है कि भैयाराम नाम के इस चोर के फुटेज को देखकर पुलिस भी दंग थी उसने 8 मोबाइल चोरी करने में आधा घण्टे से भी ज्यादा समय लिया था. वह सामान रखने के लिए कोई बैग भी लेकर नहीं आया था. जिसके बाद वह दुकान में बिछी बोरी को समेटकर उसने पेटी पैक मोबाइल डालकर वह नौ दो ग्यारह हो गया.

यहां देखें वीडियो


बता दें कि पुलिस ने उसे करीब एक महीने के बाद पकड़ा है और उस वक्त भी उसके पास से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं. इतने समय में भी वह सिर्फ दो मोबाइल ही गायब कर पाया, इस रवैये के कारण ही उसे इत्मीनान वाला चोर कहकर बोला जा रहा है.

undefined
narsinghpur  mp  MP News  Narsinghpur  Thief  CCTV  Mobile Chor arrested
मोबाइल की चोरी करता युवक

जिले के एडिशल एस पी राजेश तिवारी ने बताया कि भैयाराम नाम के इस चोर से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं, बाकी दो मोबइल की उससे पूछताछ की जा रही है. उसने पिछले महीने रात में दुकान में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था. उसने पूरी तफ्तीश से एक एक मोबाइल को देखकर उनकी एमआरपी पढ़ कर उनमें से ज्यादा दाम वाले मोबाइल सलेक्ट करके उन्हें चुनकर चोरी करने का काम किया था.

undefined
Intro:नरसिंहपुर। पिछले महीने 5 फरवरी को गोटेगांव में राहुल मोबाईल शॉप में एक दुकान में चोर ने दर्जनभर मोबाइल चोरी किये थे, दुकान में सीसीटीवी लगे होने के कारण चोर ने मुँह को गमछे से ढ़क कर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था, उसे नरसिंहपुर पुलिस ने पकड़ लिया है, गौरतलब है कि भैयाराम नाम के इस चोर के फुटेज को देखकर पुलिस भी दंग थी उसने 8 मोबाइल चोरी करने में आधा घण्टे से भी ज्यादा समय लिया था वह न सामान रखने के लिए कोई बेग लेकर आया था, वही दुकान में बिछी बोरी को समेटकर उसने पेटी पैक मोबाइल देखकर बोरी में डालकर वह नो दो ग्यारह हो गया गौरतलब है कि पुलिस ने उसे एक महीने से भी ज्यादा समय में पकड़ा है उसके पास से तब भी 6 मोबाइल बरामद हुए इतने समय मे भी वह सिर्फ दो मोबाइल ही गायब कर पाया इस रवैये के कारण ही उसे इत्मीनान वाला चोर कहकर बोला जा रहा है।




Body:जिले के एडिशल एस पी राजेश तिवारी ने बताया कि भैयाराम नाम के इस चोर से 6 मोबाइल बरामद हुए बाकी दो मोबइल की उससे पूछताछ की जा रही है, उसने पिछले महीने रात में दुकान में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था, उसने पूरी तफ्तीश से एक एक मोबाइल को देखकर उनकी एमआरपी पढ़ कर उनमे से ज्यादा दाम वाले मोबाइल सिलेक्ट करके उन्हें चुनकर चोरी करने का काम किया था।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.