नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में सहयोग क्रीड़ा मंडल के द्वारा आयोजित होने वाले प्रो कबड्डी की तैयारियां का जायजा लेने पूर्व राज्य मंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल गोटेगांव पहुंचे. जहां उन्होंने प्रो कबड्डी की तैयारियां और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बात की.
जालम सिंह पटेल ने दी जानकारी
विधायक जालम सिंह पटेल ने बताया कि प्रो कबड्डी के जो खिलाड़ी आ रहे हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जा रहा है सभी खिलाड़ियों को होटल में अलग-अलग कमरों में रोका जाएगा जिसमें जो व्यक्ति ही रोक सकेंगे प्रत्येक खिलाड़ी को अलग-अलग वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे और प्लेयर से कोई भी हाथ नहीं मिला पाएगा. सुरक्षा व्यवस्था होटल से ग्राउंड तक की जाएगी. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से ध्यान रखा जाएगा. कोरोना वायरस अभी समिति के सदस्य भी टेस्ट कर आएंगे और कर्मचारियों का भी टेस्ट कराया जाएगा. प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेलों का आयोजन कराया जाएगा. जिसमें किसी प्रकार की कोई कोरोना फैलने की संभावना नहीं रहेंगी. प्रो कबड्डी में देश की 24 नेशनल लेवल टीम शामिल होगी.