नरसिंहपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. जहां पुलिस कर्मचारी कोरोना के खतरे के बीच दिन-रात ड्यूटी देकर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. जिसे देखते हुए विधायक जालम सिंह पटेल ने पुलिस विभाग में पीपीई किट प्रदान की है.
नरसिंहपुर में विधायक जालम सिंह पटेल ने अपने गृह निवास गोटेगांव में पुलिस अधीक्षक गुरुचरण सिंह को पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 250 पीपीई किट प्रदान की है. जिससे सभी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के समय सुरक्षित रहे.