ETV Bharat / state

अवैध खनन में अधिकारियों के भूमिका की हो जांच- मंत्री कमल पटेल - Kamal Patel ordered to investigate role of officials in mining

अवैध रेत खनन को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कलेक्टर को आदेश देकर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही उन्होंने अवैध रेत खनन माफिया पर रासुका की कार्रवाई करने के लिए ट्वीट भी किया है.

Agriculture Minister Kamal Patel
मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:46 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में हो रहे अवैध रेत खनन को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कलेक्टर को आदेश देकर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही उन्होंने अवैध रेत खनन माफिया पर रासुका की कार्रवाई करने के लिए ट्वीट भी किया है. लेकिन जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

Agriculture Minister Kamal Patel
मंत्री कमल पटेल का ट्वीट

खनन को रोकने के लिए मंत्री ने किया ट्वीट

जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करके नरसिंहपुर कलेक्टर को आदेशित किया है कि 'जिले में किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं किया जाएगा. गलांकि जिले में खनन माफिया मां नर्मदा के सीने को छलनी कर के बीच धार को रोककर बड़ी-बड़ी मशीनों और पोकलैंड मशीन से नाव लगाकर अवैध खनन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया है.

कमिश्नर को दिए अधिकारियों की भूमिका जांचने के आदेश

नर्मदा परिक्रमा से लौटे कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर कमिश्नर बी चन्द्रशेखर को नरसिंहपुर में अवैध उत्खनन की निरंतर मिल रही शिकायतों और वीडियो पर एक्शन लेते हुए गुरुवार शाम तक हर हाल में जिला प्रशासन की भूमिका की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. इसके पूर्व कृषि मंत्री ने नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश को दूरभाष पर जिला खनिज अधिकारी , खनिज निरीक्षक, तहसीलदार और थानेदार को निलंबित करने के निर्देश दिए.

Excavation
उत्खनन

लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ़ सरकार का रुख सख्त है. इस मामले में सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से मिल रही शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि रेत माफिया से अफसर सांठगांठ कर ले लेकिन बदनामी सरकार की होती है. इसलिए जो अफसर अवैध खनन से अनभिज्ञता जाहिर करें, उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटा देना चाहिए.

नरसिंहपुर। जिले में हो रहे अवैध रेत खनन को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कलेक्टर को आदेश देकर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही उन्होंने अवैध रेत खनन माफिया पर रासुका की कार्रवाई करने के लिए ट्वीट भी किया है. लेकिन जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

Agriculture Minister Kamal Patel
मंत्री कमल पटेल का ट्वीट

खनन को रोकने के लिए मंत्री ने किया ट्वीट

जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करके नरसिंहपुर कलेक्टर को आदेशित किया है कि 'जिले में किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं किया जाएगा. गलांकि जिले में खनन माफिया मां नर्मदा के सीने को छलनी कर के बीच धार को रोककर बड़ी-बड़ी मशीनों और पोकलैंड मशीन से नाव लगाकर अवैध खनन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया है.

कमिश्नर को दिए अधिकारियों की भूमिका जांचने के आदेश

नर्मदा परिक्रमा से लौटे कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर कमिश्नर बी चन्द्रशेखर को नरसिंहपुर में अवैध उत्खनन की निरंतर मिल रही शिकायतों और वीडियो पर एक्शन लेते हुए गुरुवार शाम तक हर हाल में जिला प्रशासन की भूमिका की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. इसके पूर्व कृषि मंत्री ने नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश को दूरभाष पर जिला खनिज अधिकारी , खनिज निरीक्षक, तहसीलदार और थानेदार को निलंबित करने के निर्देश दिए.

Excavation
उत्खनन

लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ़ सरकार का रुख सख्त है. इस मामले में सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से मिल रही शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि रेत माफिया से अफसर सांठगांठ कर ले लेकिन बदनामी सरकार की होती है. इसलिए जो अफसर अवैध खनन से अनभिज्ञता जाहिर करें, उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटा देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.