नरसिंहपुर। जिले में हो रहे अवैध रेत खनन को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कलेक्टर को आदेश देकर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही उन्होंने अवैध रेत खनन माफिया पर रासुका की कार्रवाई करने के लिए ट्वीट भी किया है. लेकिन जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
खनन को रोकने के लिए मंत्री ने किया ट्वीट
जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करके नरसिंहपुर कलेक्टर को आदेशित किया है कि 'जिले में किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं किया जाएगा. गलांकि जिले में खनन माफिया मां नर्मदा के सीने को छलनी कर के बीच धार को रोककर बड़ी-बड़ी मशीनों और पोकलैंड मशीन से नाव लगाकर अवैध खनन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया है.
कमिश्नर को दिए अधिकारियों की भूमिका जांचने के आदेश
नर्मदा परिक्रमा से लौटे कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर कमिश्नर बी चन्द्रशेखर को नरसिंहपुर में अवैध उत्खनन की निरंतर मिल रही शिकायतों और वीडियो पर एक्शन लेते हुए गुरुवार शाम तक हर हाल में जिला प्रशासन की भूमिका की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. इसके पूर्व कृषि मंत्री ने नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश को दूरभाष पर जिला खनिज अधिकारी , खनिज निरीक्षक, तहसीलदार और थानेदार को निलंबित करने के निर्देश दिए.
![Excavation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nar-02-mantri-khanann-pkg-mp10036_18022021174602_1802f_1613650562_1042.jpg)
लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ़ सरकार का रुख सख्त है. इस मामले में सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से मिल रही शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि रेत माफिया से अफसर सांठगांठ कर ले लेकिन बदनामी सरकार की होती है. इसलिए जो अफसर अवैध खनन से अनभिज्ञता जाहिर करें, उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटा देना चाहिए.