नरसिंहपुर। कोरोना के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण सभी काम ठप हो गए हैं. सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है, हालांकि लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन में कुछ छूट दी गई है. इसी के तहत शादी में केवल 50 लोग शामिल हो सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए तेंदुखेड़ा में एक शादी संपन्न हुई.
नगर परिसद तेंदूखेड़ा में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का ध्यान में रखते हुए तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 11 में एक शादी संपन्न हुई. बारात नरसिंहपुर जिले के टिंसरी से आई थी. बारात में दूल्हें के साथ केवल चार बाराती शामिल थे, वहीं लड़की वालों की तरफ से भी परिवार के कुछ लोग मौजूद थे.
कोरोना वायरस के चलते लड़के और लड़की के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से शादी करने की अनुमति ली थी, जिसके बाद लड़का और लड़की ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए और मास्क लगाकर सात फेरे लिए और मौजूद लोगों का आशीर्वाद लेते हुए शादी संपन्न हुई.