खरगोन: जिले के गोगांवा क्षेत्र में एक महिला द्वारा अंकसूची में काट-छांट करते हुए फर्जी तरीके से नंबर बढ़ा लिए गए. इसके बाद इसी अंकसूची के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी हासिल कर ली. कुछ लोगों ने इसको लेकर आपत्ति लगाई तो मामले का खुलासा हो गया. महिला एवं बाल विकास अधिकारी की शिकायत पर गोगावां पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
बीए की अंकसूची में छेड़छाड़ कर 100 नंबर बढ़ा लिए
खास बात ये है कि ये फर्जीवाड़ा खरगोन जिले के गोगांवा क्षेत्र की जनपद अध्यक्ष गंगाबाई मंडलोई की बहू मनीषा द्वाारा किया गया है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी पाने के लिए मनीषा बीए की अंकसूची में छेड़छाड़ की गई. इस प्रकार महिला ने अंकसूची में काट-छांटकर 100 अंक बढ़ालिए. इसके बाद मेरिट के आधार पर उसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी मिल गई. इस बारे में महिला बाल विकास अधिकारी को शिकायतें मिली थीं. महिला बाल विकास अधिकारी ने इस मामले की जांच तो मामला सही पाया गया.
- इंदौर में फर्जी एग्जाम देते पकड़ाए बिहार के 2 युवक, बड़ी चालाकी से बनाए थे सभी फर्जी डॉक्यूमेंट
- अशोकनगर में बीएड एग्जाम फर्जीवाड़ा, पकड़े गए दो 'मुन्नाभाई', दूसरे छात्रों के बदले दे रहे थे पेपर
जांच में मामला सही मिलने पर एफआईआर दर्ज
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2019 में मनीषा द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन किया गया था. मार्कशीट में अंक बढ़ाने के कारण मेरिट के आधार पर उसका चयन भी हो गया. कुछ माह पहले इस मामले की शिकायतें की गईं. जिला पंचायत अधिकारी द्वारा कराई गई जांच में अंकसूची में छेड़छाड़ करना पाया गया. इस मामले में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा का कहना है "महिला बाल विकास अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. गोगांवा पुलिस मामले की जांच कर रही है."