ETV Bharat / state

संदूक खोल निकालें रजाई-कंबल, मध्य प्रदेश में ठंड की हुई शुरुआत, कड़ाके की सर्दी जल्द - IMD COLD WAVE DATES MADHYA PRADESH

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 15 नवंबर के बाद अच्छी सर्दी का अनुमान जताया. IMD ने राज्य में ठंड को लेकर जारी किया अलर्ट.

MADHYA PRADESH WEATHER IN NOVEMBER
मध्य प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 1:48 PM IST

MP Weather Update: नवंबर महीने के आगे बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश में सर्दी का असर भी लगातार बढ़ रहा है. राजधानी भोपाल सहित अधिकतर जिलों में रात का टेंपरेचर 10 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान तो सबसे कम दर्ज किया गया है. यहां रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कई महत्वपूर्ण अपडेट दिए हैं.

आगामी दिनों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों ठंड बढ़ने का संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश वासियों को सर्दी से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में 15 नवंबर से पहले ही तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. नवंबर महीने के शुरुआती सप्ताह के अंतिम दिनों में ठंड ने दस्तक दे दी है. अधिकतर जिलों में रात का तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

रात के तापमान में दिखी भारी गिरावट

पचमढ़ी में रात का टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. यहां दिन में तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच बना हुआ है, लेकिन रात के दौरान ठंडी हवाएं और सर्दी लोगों को परेशान करने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 नवंबर के बाद मध्यप्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा. ज्यादातर जिलों के रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. मंडला, उमरिया, राजगढ़, गुना सहित कई जिलों का टेंपरेचर और नीचे आ सकता है.

इन जिलों में 20 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश में हल्की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. मंडला, बैतूल, भोपाल, गुना, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, रायसेन, राजगढ़ और उज्जैन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में कोई बड़ा मौसम सिस्टम प्रभावी नहीं है, हालांकि हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण टेंपरेचर में कमी देखी जाने लगी है. आगामी 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. साथ ही रात के टेंपरेचर में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

MP Weather Update: नवंबर महीने के आगे बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश में सर्दी का असर भी लगातार बढ़ रहा है. राजधानी भोपाल सहित अधिकतर जिलों में रात का टेंपरेचर 10 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान तो सबसे कम दर्ज किया गया है. यहां रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कई महत्वपूर्ण अपडेट दिए हैं.

आगामी दिनों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों ठंड बढ़ने का संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश वासियों को सर्दी से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में 15 नवंबर से पहले ही तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. नवंबर महीने के शुरुआती सप्ताह के अंतिम दिनों में ठंड ने दस्तक दे दी है. अधिकतर जिलों में रात का तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

रात के तापमान में दिखी भारी गिरावट

पचमढ़ी में रात का टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. यहां दिन में तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच बना हुआ है, लेकिन रात के दौरान ठंडी हवाएं और सर्दी लोगों को परेशान करने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 नवंबर के बाद मध्यप्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा. ज्यादातर जिलों के रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. मंडला, उमरिया, राजगढ़, गुना सहित कई जिलों का टेंपरेचर और नीचे आ सकता है.

इन जिलों में 20 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश में हल्की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. मंडला, बैतूल, भोपाल, गुना, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, रायसेन, राजगढ़ और उज्जैन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में कोई बड़ा मौसम सिस्टम प्रभावी नहीं है, हालांकि हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण टेंपरेचर में कमी देखी जाने लगी है. आगामी 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. साथ ही रात के टेंपरेचर में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.