नरसिंहपुर। जिले के NH-26 के पास बचई क्षेत्र में गाड़ी की टक्कर से घायल हुए तेंदुए ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
मामला जिले के बचई क्षेत्र का है, जहां NH-26 के पास कुछ दिन पहले एक गाड़ी ने तेंदुए को टक्कर मार दी थी. घटना के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया था, जहां इलाज के दौरान तेंदुए ने दम तोड़ दिया.
बीते 4 अगस्त को भी ऐसी ही घटना में तेंदुए ने दम तोड़ दिया था. ऐसे में वन विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है. वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर विभाग ने पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं, जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.