नरसिंहपुर। बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कौरवों को जनता को लूटने के विवादित बयान के विरोध में नरसिंहपुर में कौरव समाज के लोगों ने उनका पुतला दहन किया. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग प्रशासन के सामने रखी है.
कौरव महासभा का आरोप है कि सिंधिया ओछी राजनीति कर रहे हैं. प्रदेश के किस कौरव ने जनता के साथ लूट की है वो बताने का कष्ट करें, नहीं तो सार्वजनिक तौर पर अपने बयान पर माफी मांगे. यदि उनके द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो कौरव समाज उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाकर उनका बहिष्कार करेगा. साथ ही प्रदेश में बीजेपी का भी बहिष्कार किया जाएगा.
वहीं कौरवों का समर्थन नरसिंहपुर के युवा कांग्रेस द्वारा भी किया गया और उन्होंने प्रशासन से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला दहन किया.