नरसिंहपुर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है.
हालांकि स्वरूपानंद सरस्वती ने ये जरूर कहा है कि, 'हमारे देश में जो भी आता है, वो हमारा अतिथि है हमे उसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन अगर किसी आशा या उम्मीद में हम उसका स्वागत करते हैं, तो ये निराशा है'. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं,