नरसिंहपुर। जिले में तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में लगातार नर्मदा नदी के कई घाटों पर अवैध उत्खनन हो रहा है. प्रशासन के आंखों के सामने डंफरों से रेत ले जाई जाती है. लेकिन प्रशासन मौन बना बैठा रहता है और कहीं कार्रवाई भी होती है तो सिर्फ नाम मात्र की होती है.
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो खनन माफिया मशीनों से नर्मदा नदी का सीना छलनी करने में लगे है. इसकी सबसे बड़ी वजह प्रशासन का मौन होना माना जा रहा है. जब मीडिया के द्वारा तेंदूखेड़ा पुलिस प्रशासन को अवैध उत्खनन की सूचना दी जाती है. तो भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे साफ समझ में आता है कि कहीं न कहीं प्रशासन की सहमत पर ही अवैध उत्खनन का व्यापार चल रहा है. जब मीडिया ने थाना प्रभारी से अवैध उत्खनन के बारे में बात की तो उनके चेहरे का रंग ही बदल गया और गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिए.
बता दे कि जब 30 जून से NGT के आदेश के अनुसार रेत उत्खनन टोटल बन्द कर दिया है, तो उसके बाद भी लगातार उत्खनन जारी है. इतना ही नहीं यहां आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इससे तो यह समझ में आता है कि कहीं न कहीं प्रशासन की शह पर अवैध उत्खनन चल रहा है. वहीं जिला अधिकारी सिर्फ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.