ETV Bharat / state

जनपद अध्यक्ष के घर GST टीम ने मारा छापा

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 5:06 PM IST

मध्य प्रदेश GST इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने बुधवार को गोटेगांव जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे के निज निवास पर पहुंचकर कार्रवाई की.

GST team raid
GST टीम ने मारा छापा

नरसिंहपुर। बुधवार दोपहर मध्य प्रदेश GST इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने गोटेगांव जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे के घर पर छापामारा. 15 सदस्यों की टीम दोपहर करीब 2 बजे दबिश देने पहुंची. इस कार्रवाई के बाद से ही इलाके के बड़े व्यापारियों में सनसनी फैली हुई है.

GST टीम ने मारा छापा

अधिकारी एसके चौबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर जनपद अध्यक्ष के घर पर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल टीम दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे और उनके भाई राजेश दुबे कंट्रक्शन वर्क के बड़े कारोबारी हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई होने के बाद जानकारी दी जाएगी.

दतिया में पंचायत सचिव के घर रेड

18 जनवरी 2021 को GST (Goods and Service Tax) टीम ने टैक्स चोरी के मामलों में दतिया पंचायत सचिव रवि सक्सेना के घर रेड डाला था. रवि सक्सेना के बेटे शुभम सक्सेना एक फर्म श्रीराम कंट्रक्शन का संचालन करते हैं.

दतिया पंचायत सचिव के घर रेड डालने पहुंची जीएसटी टीम

GST टीम को शिकायत मिली थी कि इस फर्म से ग्राम पंचायतों में सामान सप्लाई करने में 38 लाख का सामान सप्लाई किया गया, जिस पर टैक्स नही दिया.

नरसिंहपुर। बुधवार दोपहर मध्य प्रदेश GST इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने गोटेगांव जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे के घर पर छापामारा. 15 सदस्यों की टीम दोपहर करीब 2 बजे दबिश देने पहुंची. इस कार्रवाई के बाद से ही इलाके के बड़े व्यापारियों में सनसनी फैली हुई है.

GST टीम ने मारा छापा

अधिकारी एसके चौबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर जनपद अध्यक्ष के घर पर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल टीम दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे और उनके भाई राजेश दुबे कंट्रक्शन वर्क के बड़े कारोबारी हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई होने के बाद जानकारी दी जाएगी.

दतिया में पंचायत सचिव के घर रेड

18 जनवरी 2021 को GST (Goods and Service Tax) टीम ने टैक्स चोरी के मामलों में दतिया पंचायत सचिव रवि सक्सेना के घर रेड डाला था. रवि सक्सेना के बेटे शुभम सक्सेना एक फर्म श्रीराम कंट्रक्शन का संचालन करते हैं.

दतिया पंचायत सचिव के घर रेड डालने पहुंची जीएसटी टीम

GST टीम को शिकायत मिली थी कि इस फर्म से ग्राम पंचायतों में सामान सप्लाई करने में 38 लाख का सामान सप्लाई किया गया, जिस पर टैक्स नही दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.