देवास: उदयनगर थाना के देवझिरी गांव में एक गर्भवती आदिवासी महिला व 3 साल की बच्ची का शव कुएं में मिला है. मृतक महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. गर्भवती महिला व उसकी 3 वर्षीय बच्ची पिछले कुछ दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी, जिनकी तलाश भी परिजनों व उदयनगर पुलिस द्वारा की जा रही थी. इसी बीच दोनों का शव मिला है.
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
दरअसल, ग्राम देवझिरी के एक कुएं से महिला का शव मिला. महिला के साथ 3 साल की बच्ची बंधी हुई थी. महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उसे उसके पति और ससुराल के लोगों ने मारा है. सूचना पर उदयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि पहले पति व ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार की जाए, नहीं तो हम कुएं से शव को नहीं निकालने देंगे. पुलिस ने सर्चिंग कर पति व जेठ को हिरासत में लिया. इसके बाद महिला व बच्ची का शव कुएं से निकाला गया और इंदौर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया. इस मामले में उदयनगर थाने में ससुराल पक्ष पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: महिला ने पति को भेजा मंदिर, वापस लौट पति ने देखा ऐसा मंजर कि पैरों तले खिसक गई जमीन युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी व मौसेरा भाई हिरासत में, परिजनों का आरोप- प्रेम प्रसंग में मर्डर |
हिरासत में लिए गए पति और जेठ
उदयनगर थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया कि ''देवझिरी में ममता बाई का शव उसकी 3 साल की बेटी के साथ घर के पास ही कुएं में तैरता मिला था. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है. मृतक महिला के पति जीवन और जेठ सुरेश सोलंकी को हमने हिरासत में लिया है. शनिवार को महिला और बच्ची का शव कुएं से निकाला गया ओर पोस्टमार्टम इंदौर में हुआ है. रविवार को परिजनों को शव सौंपा जाएगा. इस मामले की राजपत्रिक अधिकारी जांच करेंगे.''