नरसिंहपुर। कहते हैं कि एक कलाकार अपनी कला की शक्ति से बेजान तस्वीर में भी जान डाल देता है. ऐसी ही कला का प्रदर्शन कर आरक्षक ने कोरोना योद्धा SP को पेंटिंग भेंट की है. बता दें, गोटेगांव पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक रवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कोरोना काल में जिलेवासियों को संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात तैनात SP गुरुकरन सिंह की तस्वीर खुद बनाकर उन्हें भेंट की है.
ये भी पढे़ं- कोरोना से बचाव के लिए कलेक्टर-एसपी ने ली अधिकारियों की बैठक, जरूरी दिशा-निर्देश दिए
आरक्षक रवेंद्र सिंह कुशवाहा बैच नंबर 713 वर्तमान में तहसील कार्यालय में अनुविभागीय दंडाधिकारी निधिसिंह गोहल की सुरक्षा में तैनात हैं, जहां करीब 10 घंटे की ड्यूटी करने के बाद कुछ समय निकालकर उन्होंने SP गुरुकरनसिंह की तस्वीर बनाई है. आरक्षक रवेंद्र ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेंटिंग का शौक है. हालांकि मैंने 10 दस साल बाद पेंटिंग की है.
ये भी पढे़ं- आत्महत्या करने जा रही वृद्धा को एफआरवी पुलिस ने बचाया, बहू-बेटे को दी कड़ी समझाइश
इसके अलावा आरक्षक ने बताया कि उनकी बनाई हुई पेंटिंग देखकर SP बहुत खुश हुए और पेंटिंग की सराहना की. इसके साथ ही धन्यवाद भी अदा किया. बता दें, जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण महामारी से बचाने में हर समय जी-जान लगाकर मेहनत करने वाले ऐसे जांबाज कोरोना योद्धा के प्रयासों के कारण ही वर्तमान समय में काफी हद तक नरसिंहपुर जिला सुरक्षित है.