नरसिंहपुर। महिला अपराधों के लिए देश में बदनाम मध्यप्रदेश में एक और सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. प्रदेश की शिवराज सरकार एक ओर दावा करती है कि महिला संबंधी अपराधों को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. वहीं, राज्य के नरसिंहपुर जिले में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक महिला पुलिस थाने के चक्कर लगा- लगाकर परेशान हो गई, और उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस पर गंभीर आरोप
महिला का आरोप है कि वह स्टेशन गंज पुलिस थाने के चक्कर लगा- लगाकर थक गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखना तो दूर उसके साथ बदसलूकी की. दुष्कर्म पीड़िता महिला ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके साथ उसके पति के दोस्तों ने दुष्कर्म किया है. इसकी शिकायत दर्ज कराने वह स्टेशन गंज पुलिस थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उल्टा उसे ही डांट-फटकार लगाते हुए कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए और उसकी फरियाद नहीं सुनी।
मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया
इस मामले में जहां स्टेशन गंज थाने की संवेदनहीनता सामने आई है तो दुष्कर्म जैसे गम्भीर मामले में पुलिस का यह बर्ताव जिले में चर्चा का विषय बना है. वहीं, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच के बाद जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.