नरसिंहपुर : वन परिक्षेत्र बरमान के अंतर्गत तेंदूखेड़ा में एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई वन विभाग ने की हैं. वन विभाग ने सागौन की लकड़ी भी जब्त की है. वहीं जंगली सूअर का मांस भी जब्त किया गया है. हालांकि सभी आरोपी भागने में कामयाब रहे.
सागौन से बना फर्नीचर जब्त
नगर परिषद तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 8 के निवासी जितेंद्र के यहां सागौन से बना फर्नीचर वन विभाग ने जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 50,000 रुपए बताई जा रही है. वन विभाग ने लकड़ी काटने का औजार भी जब्त किया है.
सूअर का मांस भी जब्त
वहीं दूसरी ओर जंगली सूअर के शिकार की कार्रवाई ग्राम ग्वारी के पास सूअर का शिकार करंट द्वारा किया गया था. तीन चार लोग एक झोपड़ी में सूअर के मांस के साथ थे, लेकिन इसी दौरान वन विभाग की टीम देखकर सब वहां से भाग निकले.