नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश की अर्थ व्यवस्था पटरी से उतर गई है, सब्जी किसानों को भारी अर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते किसानों और मजदूरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जिले में सब्जियों की पैदावार करने वाले किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच पाने की वजह से खेतों में ही सड़ गईं. राहत मिलने के बाद भी सब्जियों का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसान परेशान हैं.
किसानों ने बताया कि, मंडी में सब्जियों के रेट नहीं मिल रहे हैं. 2 रुपए किलो टमाटर और 5 रुपए किलो बैगन बेचे जाने से किसानों को बेहद नुकसान हो रहा है. गर्मी ज्यादा होने से सब्जियां खराब होने लगी हैं. किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.