नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 11 की श्मशान भूमि से लगे तालाब और उसके आस -पास शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों की नजर है. इन दिनो श्मसान भूमि से के पास बने लाखों की लागत के तालाबों पर अबैध ईंट भट्ठा और श्मसान भूमि पर तार फेंसिंग की जाने लगी है. अतिक्रमणकारियों ने कच्चे मकान बनाने का काम भी शुरू कर दिया है. जिस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पुरानी पेंशन बहाली के लिए पोस्ट कार्ड अभियान
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत के निर्देशानुसार पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाली को लेकर पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक जगदीश यादव, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रीता पटेल के साथ कई कार्यकर्ताओं ने विकासखंड इकाई चावरपाठा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लेखन कर पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत की.