नरसिंहपुर। संस्कारधानी सहित प्रदेश में कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो इनामी अपराधी को नरसिंहपुर पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है. जबलपुर के गैंगस्टर विजय यादव व समीर खान को नरसिंहपुर पुलिस ने आज नेशनल हाईवे- 12 पर स्थित कुम्हरोडा गांव के पास एनकाउंटर में मार गिराया हैं.
बता दे कि दोनों आरोपियों पर जबलपुर शहर के कई थानों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज थे. 2017 में जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा की हत्या में विजय मुख्य आरोपी बताया जा रहा हैं. दोनों फरार इनामी अपराधी सहित पूरी गैंग की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक आज सुबह एनएच- 12 से जबलपुर जाने के दौरान पुलिस की टीम ने विजय और समीर को एक फोर व्हीलर में भागते वक्त रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश मारे गए. इस दौरान एडिशनल एसपी राजेश तिवारी सहित एक टीआई और एक आरक्षक को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस आरोपियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं.