ETV Bharat / state

विद्युत विभाग ने बिल बकायादारों पर कुर्की कर वसूले 85 हजार - नरसिंहपुर कुर्की की कार्रवाई

नरसिंहपुर के गोटेगांव में विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम हर दिन क्षेत्रों के ग्रामों में जाकर वसूली व कुर्की की कार्रवाई की.

Electricity department
विद्युत विभाग
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:08 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव स्थानीय विद्युत विभाग कार्यालय स्थित आनेवाले ब्लॉक श्रीनगर,गुंदरई करकबेल विद्युतवितरण केंद्र के उपभोक्ताओं पर करीब 13 करोड़ रुपए की बिल राशि बकाया है. उच्च विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर विभाग द्वारा लगातार वसूली किए जाने पर लगभग 4 करोड़ वसूल किए जाने के बावजूद करीब 9 करोड़ रुपए की वसूली करना बाकी है. गोटेगांव विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम हर दिन क्षेत्रों के ग्रामों में जाकर वसूली व कुर्की की कार्रवाई की.

जिसके तहत सहायक यंत्री अरुण ठाकुर की विभागीय टीम ने ग्राम कुशीवाडा,खमरिया,नरवारा, भडरी जाकर 12 किसानों से बिल की वसूली के लिए कार्रवाई की. जिसमें बिल ना देने वाले किसानों के कृषि उपकरणों को जप्त करने के अलावा, 3 किसानों से करीब 85 हजार रुपए की राशि वसूल किए जाने के साथ-साथ मोटर पंप विद्युत उपकरण सहित अन्य सामग्री जप्त की. विद्युत विभाग अधिकारी अरुण ठाकुर ने बताया कि ब्लॉक के 5 केंद्रों का करीब 13करोड़ रुपए बकाया है. क्योंकि जिन किसानों ने कई सालों से बिल नहीं दिया है, उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

पंप का बिल हर 6 माह का कम से कम जमा करना है, क्योंकि उसमें ब्याज अधिक है. इसलिए किसानों को बिल समय पर देना चाहिए. यह किसानों के लिए भी फायदेमंद है, ताकि उनको यह बिल चुकाने के बाद उन्हें अधिक बिल ना भरना पड़ेगा. क्योंकि लंबे समय से यह बिल न चुकाने वाले किसानों के ऊपर बिल से ज्यादा ब्याज पेनाल्टी जोड़ती है.

विद्युतविभाग ने बिल बकायादारों पर कुर्की कर जुर्माना वसूला 85 हजार

ब्लॉक के उपभोक्ताओं पर 13 करोड़ का बकाया है. बिजली बिल नरसिंहपुर,गोटेगांव स्थानीय विद्युत विभाग कार्यालय स्थित आनेवाले ब्लॉक श्रीनगर,गुंदरई करक बेल विद्युतवितरण केंद्र के उपभोक्ताओं पर करीब 13 करोड़ रुपए की बिल राशि बकाया है. उच्चविभागीय अधिकारियों के निर्देश पर विभाग द्वारा लगातार वसूली किए जाने पर लगभग 4 करोड़ वसूल किए जाने के बावजूद करीब 9 करोड़ रुपए की वसूली करना बाकी है.

नरसिंहपुर। गोटेगांव स्थानीय विद्युत विभाग कार्यालय स्थित आनेवाले ब्लॉक श्रीनगर,गुंदरई करकबेल विद्युतवितरण केंद्र के उपभोक्ताओं पर करीब 13 करोड़ रुपए की बिल राशि बकाया है. उच्च विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर विभाग द्वारा लगातार वसूली किए जाने पर लगभग 4 करोड़ वसूल किए जाने के बावजूद करीब 9 करोड़ रुपए की वसूली करना बाकी है. गोटेगांव विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम हर दिन क्षेत्रों के ग्रामों में जाकर वसूली व कुर्की की कार्रवाई की.

जिसके तहत सहायक यंत्री अरुण ठाकुर की विभागीय टीम ने ग्राम कुशीवाडा,खमरिया,नरवारा, भडरी जाकर 12 किसानों से बिल की वसूली के लिए कार्रवाई की. जिसमें बिल ना देने वाले किसानों के कृषि उपकरणों को जप्त करने के अलावा, 3 किसानों से करीब 85 हजार रुपए की राशि वसूल किए जाने के साथ-साथ मोटर पंप विद्युत उपकरण सहित अन्य सामग्री जप्त की. विद्युत विभाग अधिकारी अरुण ठाकुर ने बताया कि ब्लॉक के 5 केंद्रों का करीब 13करोड़ रुपए बकाया है. क्योंकि जिन किसानों ने कई सालों से बिल नहीं दिया है, उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

पंप का बिल हर 6 माह का कम से कम जमा करना है, क्योंकि उसमें ब्याज अधिक है. इसलिए किसानों को बिल समय पर देना चाहिए. यह किसानों के लिए भी फायदेमंद है, ताकि उनको यह बिल चुकाने के बाद उन्हें अधिक बिल ना भरना पड़ेगा. क्योंकि लंबे समय से यह बिल न चुकाने वाले किसानों के ऊपर बिल से ज्यादा ब्याज पेनाल्टी जोड़ती है.

विद्युतविभाग ने बिल बकायादारों पर कुर्की कर जुर्माना वसूला 85 हजार

ब्लॉक के उपभोक्ताओं पर 13 करोड़ का बकाया है. बिजली बिल नरसिंहपुर,गोटेगांव स्थानीय विद्युत विभाग कार्यालय स्थित आनेवाले ब्लॉक श्रीनगर,गुंदरई करक बेल विद्युतवितरण केंद्र के उपभोक्ताओं पर करीब 13 करोड़ रुपए की बिल राशि बकाया है. उच्चविभागीय अधिकारियों के निर्देश पर विभाग द्वारा लगातार वसूली किए जाने पर लगभग 4 करोड़ वसूल किए जाने के बावजूद करीब 9 करोड़ रुपए की वसूली करना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.