नरसिंहपुर। जिले की नगर परिषद तेंदूखेड़ा में सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक प्राचीन में जंगल का सारा पानी इकट्ठा होता है. लेकिन प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. प्रशासन की अनदेखी के कारण उस तालाब में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. ये तालाब काफी बड़ा है, जो कि फुट्टातला के नाम से जाना जाता है. गंदगी और प्रशासन की अनदेखी के कारण तालाब की सुंदरता चली गई है. अह यह तालाब मवेशियों की भी प्यास बुझाता है और कुछ लोग यहां मछली पालन भी करते हैं. लेकिन धीरे-धीरे से तालाब सूखने लगा है. अगर प्रशासन इसका रखरखाव करता है तो बड़ी मात्रा में जल का संरक्षण किया जा सकता है.
गर्मी के समय नगर परिषद तेंदूखेड़ा का वाटर लेविल कम हो जाता है. लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जल संरक्षण से नगर परिषद तेंदूखेड़ा का वाटर लेविल बढ़ेगा. साथ तालाब के पास खेती कर रहे किसानों को भी लाभ मिलेगा.
एक और प्रशासन करोड़ों रुपए की लागत लगात से डैम बना रहा है और रिजल्ट शून्य के बराबर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर जिस तालाब पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं, उस तालाब में आज भी पानी है. अगर इस तालाब की मरम्मत कर सुधार कार्य किया जाए तो कम लागत में जल संरक्षण बड़ी मात्रा में किया जा सकता है.