ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: जीवन अमृत योजना के तहत शहरी क्षेत्र में त्रिकटु काढ़े का वितरण - District Panchayat CEO KK Bhargava

आयुष विभाग द्वारा जीवन अमृत योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में त्रिकटु काढ़ा वितरण के लिए 'सार्थक' एप लांच किया जा रहा है, जिसको लेकर नरसिंहपुर में 50 ग्राम के काढ़े के पैकेट वितरण के लिए 15 टीमें गठित की गई है.

distribution of trikatu kada
शहरी क्षेत्र में त्रिकटु काढ़े का वितरण
author img

By

Published : May 7, 2020, 12:51 PM IST

Updated : May 7, 2020, 2:33 PM IST

नरसिंहपुर। जीवन अमृत योजना के तहत आयुष विभाग द्वारा त्रिकटु काढ़ा का वितरण ग्रामीण और शहरी इलाकों में करने के लिए 'सार्थक' एप लांच किया जा रहा है, जिसको लेकर नरसिंहपुर जिले में भी 50 ग्राम के काढ़े के पैकेट वितरण के लिए 15 टीमें गठित की गई है. चिचिली, गाडरवारा, गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा के शहरी क्षेत्रों में दिया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग 'सार्थक' एप के मदद से शुरू हो चुकी है. इस काम का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव द्वारा यादव कॉलोनी से हुआ.

त्रिकटु काढ़े का वितरण

टीम बनाकर हो रहा त्रिकटु काढ़े का वितरण

लोगों को इम्युनिटी बूस्टिंग काढ़ा पिलाया जा रहा है. सभी को 50 ग्राम काड़ा पैकेट दिए जा रहे है. जीवन अमृत योजना के तहत घर-घर तक रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाला काढ़ा दिया जा रहा है.

जिले में 80 प्रतिशत काढ़ा गांव और ग्राम पंचायत में वितरण किया जा चुका है. अब 15 टीमें शहर में भी नियुक्त कर दी गई हैं, जो डोर-टू-डोर काढ़ा पहुंचाने में लग गई है. इसकी रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग 'सार्थक' एप से की जा रही है. नरसिंगपुर में 3, करेली में 2, चीचली में 2, गोटेगांव में 2, एवंगाडरवारा में 1, साईंखेड़ा में 1, राजमार्ग में 1और तेंदूखेड़ा में 1 टीम गठित की गई है.

नरसिंहपुर। जीवन अमृत योजना के तहत आयुष विभाग द्वारा त्रिकटु काढ़ा का वितरण ग्रामीण और शहरी इलाकों में करने के लिए 'सार्थक' एप लांच किया जा रहा है, जिसको लेकर नरसिंहपुर जिले में भी 50 ग्राम के काढ़े के पैकेट वितरण के लिए 15 टीमें गठित की गई है. चिचिली, गाडरवारा, गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा के शहरी क्षेत्रों में दिया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग 'सार्थक' एप के मदद से शुरू हो चुकी है. इस काम का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव द्वारा यादव कॉलोनी से हुआ.

त्रिकटु काढ़े का वितरण

टीम बनाकर हो रहा त्रिकटु काढ़े का वितरण

लोगों को इम्युनिटी बूस्टिंग काढ़ा पिलाया जा रहा है. सभी को 50 ग्राम काड़ा पैकेट दिए जा रहे है. जीवन अमृत योजना के तहत घर-घर तक रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाला काढ़ा दिया जा रहा है.

जिले में 80 प्रतिशत काढ़ा गांव और ग्राम पंचायत में वितरण किया जा चुका है. अब 15 टीमें शहर में भी नियुक्त कर दी गई हैं, जो डोर-टू-डोर काढ़ा पहुंचाने में लग गई है. इसकी रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग 'सार्थक' एप से की जा रही है. नरसिंगपुर में 3, करेली में 2, चीचली में 2, गोटेगांव में 2, एवंगाडरवारा में 1, साईंखेड़ा में 1, राजमार्ग में 1और तेंदूखेड़ा में 1 टीम गठित की गई है.

Last Updated : May 7, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.