नरसिंहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई. इस दौरान पहला टीका चावरपाठा बीएमओ डॉ. रामेश्वर पटेल को लगाया गया. इस मौके पर होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह, तेंदूखेड़ा एसडीएम जीसी डेहरिया, तहसीलदार लाल शाह जगेत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
- प्रधानमंत्री के निर्णय का हम स्वागत करते है
टीकाकरण के दौरान होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि देश के वैज्ञानिक जिन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि इस देश को दी है, उनको मैं बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री ने कोरोना से सबसे पहले कोरोना वॉरियर को बचाने का काम किया. इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं. तेंदूखेड़ा के डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन किया गया है.