नरसिंहपुर। देशभर में फैली कोरोना महामारी से लगातार जंग जारी है. मध्य प्रदेश भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में पीछे नहीं है. एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं तेजी से संक्रमितों की रिकवरी भी हो रही है, जिससे लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा रहे हैं. इसी कड़ी में नरसिंहपुर में भी एक और कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर के लिए रवाना हुआ.
ये भी पढ़ें- नरसिंहपुर: 9 गौशाला बनकर तैयार, कलेक्टर ने दिए शुरू करने के आदेश
नरसिंहपुर में सफल इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले के अब तक 16 कोरोना संक्रमित मरीज सफल इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से अपने घर जा चुके हैं. इसी कड़ी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जबलपुर में भर्ती नरसिंहपुर जिले के ग्राम बिल्थारी के निवासी को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
शुभकामनाएं देकर किया विदा
डिस्चार्ज किए गए मरीज को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्टाफ ने शुभकामनाएं देकर विदा किया. वहीं स्वस्थ हुए मरीज ने बताया कि शासन और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए जो व्यवस्थाएं से की गई हैं, उनसे जिले के कोरोना के मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ संवेदनशीलता से मरीजों का इलाज कर रहे हैं. शासन-प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं. यहां मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
जिले में बचे 3 एक्टिव केस, प्रदेश में बढ़ रहा आंकड़ा
बता दें, जिले में अब तक टोटल 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 16 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. जिसके बाद अब जिले में सिर्फ 3 एक्टिव केस बचे हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.
वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 244 हो गई है. जिनमें से अब तक 482 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 हजार 388 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिसके बाद अब 2 हजार 374 एक्टिव केस हैं.