नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने नुक्कड़ नाटक की मदद से जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसकी मदद से लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक के जरिए ये बताया जा रहा है कि, आखिर कोरोना महामारी के कैसे बचे. लगातार सैनटाइजर का इस्तेमाल करते रहें, बेवजह घरों से ना निकलें. आवश्यक काम हो तभी अपने घरों से बाहर निकले, यह संक्रमण किसी भी वक्त आपके परिवार तक पहुंच सकता है, इससे बचने के लिए निर्देशों का पालन करें और अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे.
नाटक कलाकार पारुल ने बताया कि, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन भी होता है और वो जल्दी जागरूक भी होते हैं. इस नाटक के माध्यम से लोगों को इस महामारी से बचाव कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी जा रही है, साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क पहने, बार-बार हाथों को साबुन से धोएं, यह सब जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दी जा रही है.