नरसिंहपुर: तेंदूखेड़ा में कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. सोमवार को युवा कांग्रेस तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी के के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अवैध रेत उत्खनन को लेकर तेंदूखेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
रेंजर पर लगे अवैध उत्खनन और भ्रष्टाचार के आरोप, वन मंत्री ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
नर्मदा नदी में बंद हो खनन
ज्ञापन में कहा गया है कि नर्मदा नदी में रेत का खनन बंद किया जाए. जिले में रेत विक्रय की दर निर्धारित हो, आवंटित रेत खदानों का सीमांकन कर चिन्हित किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना में उपयोग होने वाली रेत को रायल्टी से मुक्त किया जाए.
ज्ञापन देने वालों में कौन थे
इस मौके पर कीरत पटेल, देवेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ शर्मा, भोला ठाकुर, जेएल सेन, भूपेन्द्र सौरभ शर्मा, जितेन्द्र तिजोड़ी वाले, श्रीकांत मोदी, रवि पेठिया, सपना वर्मा, सूर्यकांत दिवगैया के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे.