नरसिंहपुर। कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने शनिवार को नरसिंहपुर पहुंचकर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 17 पॉजिटिव प्रकरण हैं, जिसमें 3 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, एक्टिव केस अभी 14 हैं. कंटेनमेंट एरिया 5 स्थानों पर घोषित किया गया है, जिसमें से 3 क्षेत्र को कंटेनमेंट मुक्त किया जा चुका है.
जिले में पॉजिटिव व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं. जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. पॉजिटिव व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है, जहां उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सेंटर में लाने के साथ ही उसे एक वेलकम किट जिसमें ड्राय फ्रूटस, पानी बोतल और अन्य खाद्य सामग्री दी जाती है.
कमिश्नर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने कहा कि जिले में सैंपल टेस्टिंग की गति बेहतर है, लेकिन इसमें इस बात का ध्यान रखा जाए कि सैंपल का चयन आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार हो. फीवर क्लीनिक के द्वारा भी सैंपल की प्रक्रिया की जाए. ऐसे व्यक्ति जो बड़ी संख्या में बाहरी हाई रिस्क एरिया से आ रहे हैं, उनमें सभी का सैंपल ना लेकर संदिग्ध लक्षणों वालों का पहले सैंपल लिया जाए.
कोरोना वायरस के कारण अगर किसी व्यक्ति को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर करना प्रतीत होता है, तो इसमें जरा भी देरी न हो. सार्थक एप के इस्तेमाल को बढ़ाया जाए और स्वास्थ्य अधिकारी इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते रहें. कोविड केयर सेंटर में रखे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के डाईट का विशेष ध्यान रखा जाए.
नियम उल्लंघन पर कार्रवाई जारी रहेगी
जिले में टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग द्वारा बेहतर कार्रवाईयां की गई हैं. अनलॉक 1.0 में भी बगैर मास्क के बाहर घूमने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाए. गरीब व्यक्ति को निशुल्क मास्क वितरित किए जाएं.