नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में गरीब परिवारों को दानदाताओं के सहयोग से सीएमओ श्रीकांत पाटेल ने अनाज बांटा है, जिसके बाद गरीब परिवारों ने सीएमओ की प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद दिया. सीएमओ ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए कर्फ्यू जारी है. ऐसे में गरीब परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. हमने ग्रामीणों की सहायता से ऐसे लोगों के घर में राशन पहुंचाया है.
गरीब परिवार को सीएमओ ने बांटे राशन
सीएमओ ने आगे कहा कि हमें एक साथ मिलकर कोरोना को हराना है. हमारा प्रयास है कि जिले में जिन भी लोगों के पास खाने के लिए राशन नहीं हैं, हम उनतक दानदाताओं के सहयोग से राशन बांट सकें, ताकि वह भूखे न रहें. इनमें से कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. हम उनतक भी राशन पहुंचा रहे हैं.
पिता की मौत पर फटा बेटों का कलेजा! डॉक्टर ने थमाया खाली सिलेंडर, कोरोना मरीज की मौत
कोरोना कर्फ्यू का पालन करें
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण कोरोना कर्फ्यू जारी है. वहीं, लोगों से भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है कि वह घर से बेवजह बाहर न निकलें, हमेशा मास्क पहने रहें, खुद को सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें.