नरसिंहपुर। गर्मी के मौसम में आवारा जानवरों के लिए जिले में जल की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की गई है. नगर परिषद तेंदूखेड़ा द्वारा कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते नगर में रहने वाले मवेशियों को खाना और पानी की व्यवस्था की गई है.
इस भीषण गर्मी के मौसम में ये आवारा जानवर खाने और पानी न मिलने से परेशान हो रहे थे. इसी के चलते नगर परिसद तेंदूखेड़ा द्वारा जगह-जगह पानी की टंकी रखी गई हैं.
तेंदूखेडा नगर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा और राजस्व उपनिरीक्षक जयप्रकाश रजक और नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा नगर के सार्वजनिक स्थानों और चौराहों पर मवेशियों के पेयजल टंकी रखने का कार्य किया है जिसमें प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से पानी भरा जाएगा.