नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में भू-अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि को प्राधिकृत वेबपोर्टल और सेवा प्रदाता के माध्यम से ऑनलाइन मिलेगाी. इसमें नए अभिलेख वे होंगे, जिन्हें रिकार्ड रूम से स्केन कर भू- लेख पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. इसमें RCMS पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व प्रकरणों में पारित आदेश की प्रति भी शामिल है.
नरसिंहपुर में अधिकार अभिलेख के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का शुभारंभ SDM महेश कुमार बमनहा और SLR एचएल तिवारी की मौजूदगी में जिला मुख्यालय के आईटी सेंटर में किया गया. इस मौके पर नीरज सिंह को भू- लेख की प्रतिलिपि प्रदान की गई. यहां वेब GIS डिस्ट्रिक्ट को-ऑडिनेटर निखिल साहू, आईटी सेंटर ऑपरेटर कीरत सिंह जाटव भी मौजूद रहे.
भू अभिलेख अधीक्षक तिवारी ने बताया कि यह सेवा शुरू होने से आमजन को पुराने अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से और कभी भी ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी. प्राधिकृत वेबसाइट www.mpbhulekh.gov.in पर पब्लिक यूजर पंजीकृत होकर अभिलेखों की डिजिटल हस्ताक्षरित प्रतिलिपि निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे.