ETV Bharat / state

जेल से ही पेशी की तारीख जान सकेंगे कैदी, लगाई गई पांच किओस्क मशीन

जेल में बंद कैदियों के लिए केस स्टडी किओस्क मशीने लगवाई गई हैं. इससे कैदी अपने से जुड़ी जानकारी स्वयं चेक कर सकेंगे.

case study kiosk machine installed
केस स्टडी कीओस्क मशीन
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 2:19 PM IST

नरसिंहपुर। अब जेल में बंद कैदी अपने केस से जुड़ी जानकारी स्वयं चेक कर सकेंगे. केंद्रीय जेल में इसके लिए पांच कीओस्क मशीनें लगाई गई हैं. किओस्क मशीन से कैदियों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी.

जेल में निरुद्ध कैदी इन मशीनों की मदद से अब ये आसानी से जान सकेंगे कि, उनकी अगली पेशी कब है, अधिवक्ता कौन है, क्या महत्वपूर्ण तथ्य हैं अब जेल के बंद कैदी अपने केस से जुड़ी जानकारी केस स्टडी किओस्क मशीन से ले सकेंगे. जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी और जेल स्टाफ ने बंदियों को इस सुविधा के मिलने से संतोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि अब कैदी स्वयं इस मामले में अपडेट रहेंगे.

नरसिंहपुर। अब जेल में बंद कैदी अपने केस से जुड़ी जानकारी स्वयं चेक कर सकेंगे. केंद्रीय जेल में इसके लिए पांच कीओस्क मशीनें लगाई गई हैं. किओस्क मशीन से कैदियों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी.

जेल में निरुद्ध कैदी इन मशीनों की मदद से अब ये आसानी से जान सकेंगे कि, उनकी अगली पेशी कब है, अधिवक्ता कौन है, क्या महत्वपूर्ण तथ्य हैं अब जेल के बंद कैदी अपने केस से जुड़ी जानकारी केस स्टडी किओस्क मशीन से ले सकेंगे. जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी और जेल स्टाफ ने बंदियों को इस सुविधा के मिलने से संतोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि अब कैदी स्वयं इस मामले में अपडेट रहेंगे.

Intro:
जेल में निरुद्ध कैदी अब स्वयं यह जान सकेंगे कि उनकी अगली पेशी कब है और अधिवक्ता कौन है क्या महत्वपूर्ण तथ्य है अब जेल के बंद कैदी अपने केस से जुड़ी जानकारी स्वयं चेक करके देख सकेंगे केंद्रीय जेल में इस तरह की की पांच की मशीनें लगाई गई हैं Body:केंद्रीय जेल में आई केस स्टडी कियोस्क मशीन अब आसानी से मिलेगी जानकारी ,

न्यायालय में कब है पेशी जान सकेंगे बंदी

जेल में निरुद्ध कैदी अब स्वयं यह जान सकेंगे कि उनकी अगली पेशी कब है और अधिवक्ता कौन है क्या महत्वपूर्ण तथ्य है अब जेल के बंद कैदी अपने केस से जुड़ी जानकारी स्वयं चेक करके देख सकेंगे केंद्रीय जेल में इस तरह की की पांच की मशीनें लगाई गई हैं जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी एवं जेल स्टाफ ने बंदियों ने इस सुविधा के मिलने से संतोष व्यक्त किया है कि अब कैदी स्वयं इस मामले में अपडेट रहेंगे शुरुआत में ही जेल में निरुद्ध बंदियों ने न्यायालय की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली

वाइट 01 सुनील कैदी
बाइट 02 शैफाली तिवारी जेल अधीक्षक नरसिंहपुरConclusion:जेल अधीक्षक सेफाली तिवारी एवं जेल स्टाफ ने बंदियों ने इस सुविधा के मिलने से संतोष व्यक्त किया है कि अब कैदी स्वयं इस मामले में अपडेट रहेंगे शुरुआत में ही जेल में निरुद्ध बंदियों ने न्यायालय की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.