नरसिंहपुर। बीजेपी विधायक और पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल पर कोतवाली में शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के लिए उकसाने सहित कई आरोपो में मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन का राजस्व अमला नरसिंहपुर तहसील के सगौनी खुर्द गांव में किसानों द्वारा शासकीय जमीन पर लगाई गयी फसल को काटने पहुंचा था. इसको लेकर ग्रामीणों ने अमले में शामिल तहसील कर्मचारी और पटवारी के साथ मारपीट कर दी थी, विधायक जालम सिंह भी मौके पर पहुंचे थे.
मारपीट के बाद घायल हुये कर्मचारियों को जिला अस्पताल में इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने 10 से ज्यादा किसानों सहित विधायक जालम सिंह पर कई गम्भीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. विधायक जालम सिंह ने प्रशासन पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए आचार संहिता के दुरुपयोग की बात कही है.
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी प्रशासनिक अमला भारी पुलिस फोर्स और वज्र वाहन सहित सगौनी गांव पहुंचा है, जहां प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई करने की संभावना जताई जा रही है.