नरसिंहपुर। बेपटरी हो चुकी जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं और नित नए कारनामे निकलकर सामने आ रहे हैं, जिससे नरसिंहपुर की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं, जिला अस्पताल में एक बार फिर भ्रष्टाचार की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन द्वारा ब्लड एक्सचेंज करने के मामले में मरीज के परिजनों से पैसे लेते हुए लैब टेक्नीशियन आरके झरिया कैमरे में कैद हो गए हैं.
हालांकि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. बता दें कि जिला अस्पताल में लगातार एक के बाद एक स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन बावजूद इसके ना ही प्रदेश के मुखिया ना ही स्वास्थ्य संचालक मामले को संज्ञान में ले रहे हैं.
सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हुए कहा है कि ब्लड एक्सचेंज करने पर पैसे की मांग करना एक संगीन अपराध भी है, और उसके तहत आरोपी लैब टेक्नीशियन आर के झरिया पर कार्रवाई की जाएगी. लिहाजा नरसिंहपुर जिला अस्पताल इन दिनों अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर चल रहा है, और इसका खामियाजा मरीज और उनके परिजनों को उठाना पड़ रहा है.