नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार जिले का आयुष विभाग मार्च से ही मुस्तैद है. ओपीडी और डोर टू डोर डिस्ट्रीब्यूशन के द्वारा अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच सचिव से समन्वय के द्वारा लगभग 160 ग्राम पंचायत के 370 गावों में आयुष की इम्युनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण हो चुका है. शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन से ही सार्थक एप के द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन व फीडिंग का काम 39 टीमों द्वारा हो रहा है, जिसमें 2 लाख 89 हजार 861 लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है.
जिला आयुष अधिकारी नरसिंहपुर डॉ सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि अनलॉक-1 में जिले के सभी बाजार और दुकानें खुलने के साथ ही प्राथमिकता के रूप में प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में सब्जी और फल बाजार, बैंकों, पेट्रोल पंप, पोस्ट आफिस और अन्य संस्थाओं को आयुष विभाग की टीम ने रोग प्रतिरोधक दवाएं दी हैं.
इस सभी को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, हाथों को साबुन से धोना या सेनिटाइज करना जैसे निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया. इस अभियान की कमान आयुष विभाग की महिला ब्रिगेड ने संभाल रखी थी. जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ ममता प्रधान, कविता, रोशनी, यशोधरा ठाकुर, भारती, माया , प्रियंका, मीरा कोल और विजेता साहू प्रमुख हैं.