ETV Bharat / state

नरसिंहपुर : बीजेपी जिलाध्यक्ष का सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा ऑडियो, जुए का अड्ढा खोलने की हो रही बात

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:52 PM IST

बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा का जुआ का अड्डा जमाने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी बबाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए अभिलाष के इस्तीफे की मांग की है.

BJP District President
बीजेपी जिलाध्यक्ष

नरसिंहपुर । बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नरसिंहपुर में सियासी बबाल खड़ा हो गया है. ऑडियो में अभिलाष मिश्रा अपने एक साथी से फोन पर जुए का अड्डा जमाने और जुआरियों को निर्देश दे रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. मामले को लेकर कोई भी नेता कुछ कहने को तैयार नहीं है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल

वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह पटेल ने निशाना साधते हुए कहा कि अभिलाष मिश्रा तो मोहरा मात्र हैं, जबकि बीजेपी के सारे नेता इसी तरह अवैध कामों में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि अभिलाष जैसे लोग प्रदेश के हर जिले में फैले हुए हैं, जो अवैध काम करके ऊपर तक पैसा पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अल्पमत की सरकार है, इसलिए जमकर भ्रष्टाचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि जनता होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी, कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है. हालांकि इस सियासी उठापटक के बीच अब देखना होगा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ क्या कार्रवाई करती है.

हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

नरसिंहपुर । बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नरसिंहपुर में सियासी बबाल खड़ा हो गया है. ऑडियो में अभिलाष मिश्रा अपने एक साथी से फोन पर जुए का अड्डा जमाने और जुआरियों को निर्देश दे रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. मामले को लेकर कोई भी नेता कुछ कहने को तैयार नहीं है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल

वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह पटेल ने निशाना साधते हुए कहा कि अभिलाष मिश्रा तो मोहरा मात्र हैं, जबकि बीजेपी के सारे नेता इसी तरह अवैध कामों में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि अभिलाष जैसे लोग प्रदेश के हर जिले में फैले हुए हैं, जो अवैध काम करके ऊपर तक पैसा पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अल्पमत की सरकार है, इसलिए जमकर भ्रष्टाचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि जनता होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी, कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है. हालांकि इस सियासी उठापटक के बीच अब देखना होगा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ क्या कार्रवाई करती है.

हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.