नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोलाज आर्ट गैलरी की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें बिना रंगों के प्रयोग से बनी संदेश परक पेंटिंग को प्रदर्शन के लिए रखा गया. इन कोलाज आर्ट पेंटिंग की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे कैनवास पर बनाने के लिए किसी रंग का प्रयोग नहीं किया गया जाता बल्कि पुराने अखबारों की कतरन से इसमें चित्रकारी से जीवंत रूप दिया जाता है.
अखबारों की कतरन से बनी इन पेंटिंग की विदेशों में बेहद मांग रहती है. इन पेंटिंग को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और गोल्ड मेडलिस्ट यतींद्र महोबे ने बनाया है. जिन्हें भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में प्रदर्शनी लगाने का अवसर मिला है और कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं. इस आर्ट गैलरी को देखने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और विधायक जालम सिंह पटेल पहुंचे. उन्होंने चित्रकारी की और कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि नरसिंहपुर अद्वितीय है. यहां के लोग भी जन परिषद द्वारा आयोजित कोलाज आर्ट को देखने के लिए दूर-दूर से चित्रकला प्रेमी पहुंचे है और कोलाज आर्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.