ETV Bharat / state

शहडोल में गजब लापरवाही! परीक्षा के बाद आंसर शीट गायब, क्या करेंगे छात्र? - SHAHDOL ANSWER SHEET MISSING

मध्य प्रदेश में परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है. परीक्षा से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला शहडोल से सामने आया है.

SHAHDOL ANSWER SHEET MISSING
शहडोल में परीक्षा के बाद आंसर शीट गायब (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:01 PM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक स्कूल से अजब गजब मामला सामने आया है. यहां छात्रों ने परीक्षा दे दी. आंसर शीट भी लिख दी और वो जमा भी हो, गई लेकिन उत्तर पुस्तिका गायब हो गई. आखिर वो आंसर शीट गई कहां? इस मामले को लेकर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, तो वहीं अब बच्चों को फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी.

परीक्षा खत्म, कॉपी गायब

पूरा मामला शहडोल जिले के गोहपारू विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडारू का है. जहां कक्षा 11वीं की परीक्षा हो गई है. कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने भूगोल विषय की परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद कॉपी जमा भी हो चुकी थी, लेकिन अब भूगोल विषय की उत्तर पुस्तिका ही गायब हो गई है. इस घटना के बाद मामले की शिकायत प्रभारी प्रचार यशवंत सिंह ने गोहपारू थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि स्कूल के कमरे से उत्तर पुस्तिकाओं का एक बंडल 14 फरवरी को गायब हो गया. स्कूल में इस विषय के 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

आंसर शीट गायब होने की शिकायत दर्ज

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल भी शुरू कर दी है. गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि "मामले में शिकायत दर्ज हुई है. जांच की जा रही है, जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा कि आखिर कॉपी कहां गई." वहीं इस मामले को लेकर शहडोल जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाची का कहना है कि "मामले की सूचना गोहपारू थाने में दर्ज कराई गई है. प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ 16 फरवरी को भोपाल में दी गई थी. वहां से मिले निर्देशानुसार 24 तारीख को फिर से परीक्षा ली जाएगी. मामले में किसकी लापरवाही है, इसकी भी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा."

दोबारा परीक्षा देंगे छात्र

बहरहाल कक्षा 11वीं के भूगोल विषय के छात्रों की आंसर शीट गायब हो जाने के बाद अब छात्रों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है, क्योंकि उन्हें फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी. स्कूल में अध्यनरत 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. अब यह परीक्षा फिर से 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक स्कूल से अजब गजब मामला सामने आया है. यहां छात्रों ने परीक्षा दे दी. आंसर शीट भी लिख दी और वो जमा भी हो, गई लेकिन उत्तर पुस्तिका गायब हो गई. आखिर वो आंसर शीट गई कहां? इस मामले को लेकर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, तो वहीं अब बच्चों को फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी.

परीक्षा खत्म, कॉपी गायब

पूरा मामला शहडोल जिले के गोहपारू विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडारू का है. जहां कक्षा 11वीं की परीक्षा हो गई है. कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने भूगोल विषय की परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद कॉपी जमा भी हो चुकी थी, लेकिन अब भूगोल विषय की उत्तर पुस्तिका ही गायब हो गई है. इस घटना के बाद मामले की शिकायत प्रभारी प्रचार यशवंत सिंह ने गोहपारू थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि स्कूल के कमरे से उत्तर पुस्तिकाओं का एक बंडल 14 फरवरी को गायब हो गया. स्कूल में इस विषय के 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

आंसर शीट गायब होने की शिकायत दर्ज

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल भी शुरू कर दी है. गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि "मामले में शिकायत दर्ज हुई है. जांच की जा रही है, जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा कि आखिर कॉपी कहां गई." वहीं इस मामले को लेकर शहडोल जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाची का कहना है कि "मामले की सूचना गोहपारू थाने में दर्ज कराई गई है. प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ 16 फरवरी को भोपाल में दी गई थी. वहां से मिले निर्देशानुसार 24 तारीख को फिर से परीक्षा ली जाएगी. मामले में किसकी लापरवाही है, इसकी भी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा."

दोबारा परीक्षा देंगे छात्र

बहरहाल कक्षा 11वीं के भूगोल विषय के छात्रों की आंसर शीट गायब हो जाने के बाद अब छात्रों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है, क्योंकि उन्हें फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी. स्कूल में अध्यनरत 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. अब यह परीक्षा फिर से 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.