ETV Bharat / state

सेना के जवान ने की खुदकुशी, परिजन जता रहे हत्या की आशंका - narsinghpur news

सेना के जवान नीतेश दुबे ने खुदकुशी कर ली है, उसकी तेजपुर में पोस्टिंग थी. 55 घंटे बाद उसका शव उसके पैतृक गांव लाया गया है.

सेना के जवान ने की खुदकुशी, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:52 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के करप गांव निवासी जवान नीतेश दुबे का शव 55 घंटे बाद उसके पैतृक गांव लाया गया, जिसकी असम के मीसामारी तेजपुर में पोस्टिंग थी, बताया जा रहा है कि जवान नीतेश ने खुदकुशी कर ली थी. जिसकी वजह से जवान के गांव में बहुत गमगीन माहौल है.

सेना के जवान ने की खुदकुशी, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
शव लेकर जैसे ही जवान गांव में पहुंचे, ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा. परिजनों को अब भी विश्वास है कि उनका लाल आत्महत्या नहीं कर सकता. जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या जवान की मौत के पीछे कोई और वजह तो नहीं है. पुलिस इस मामले में मौत की वजह जानने का प्रयास कर रही है.

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के करप गांव निवासी जवान नीतेश दुबे का शव 55 घंटे बाद उसके पैतृक गांव लाया गया, जिसकी असम के मीसामारी तेजपुर में पोस्टिंग थी, बताया जा रहा है कि जवान नीतेश ने खुदकुशी कर ली थी. जिसकी वजह से जवान के गांव में बहुत गमगीन माहौल है.

सेना के जवान ने की खुदकुशी, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
शव लेकर जैसे ही जवान गांव में पहुंचे, ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा. परिजनों को अब भी विश्वास है कि उनका लाल आत्महत्या नहीं कर सकता. जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या जवान की मौत के पीछे कोई और वजह तो नहीं है. पुलिस इस मामले में मौत की वजह जानने का प्रयास कर रही है.
Intro:*नरसिंहपुर ब्रेकिंग -*


सेना में जवान रहे युवक की असम की मीसामारी तेजपुर में मौत
नरसिंहपुर जिले के करपगांव का रहने वाले जवान नीतेश दुबे की मौत

भोपाल से सड़क रास्ते से नरसिंहपुर लाया गया शव
परिवार के मुताबिक असम से मिली जवान की खुदकुशी की खबर
खुदकुशी को लेकर परिवार ने जताई आशंका
परिवार के मुताबिक जवान नीतेश नही कर सकता खुदकुशी

सेना के जवान नीतेश का शव करपगांव पहुंचा
पूरे गांव का माहौल गमगीन
स्टेट हाइवे पर जुटा ग्रामीणों का सैलाब
सोमवार सुबह हुई थी नीतेश की मौत
मौत के करीब 55 घन्टे बाद शव नरसिंहपुर पहुंचाBody:*नरसिंहपुर ब्रेकिंग -*


सेना में जवान रहे युवक की असम की मीसामारी तेजपुर में मौत
नरसिंहपुर जिले के करपगांव का रहने वाले जवान नीतेश दुबे की मौत

भोपाल से सड़क रास्ते से नरसिंहपुर लाया गया शव
परिवार के मुताबिक असम से मिली जवान की खुदकुशी की खबर
खुदकुशी को लेकर परिवार ने जताई आशंका
परिवार के मुताबिक जवान नीतेश नही कर सकता खुदकुशी

सेना के जवान नीतेश का शव करपगांव पहुंचा
पूरे गांव का माहौल गमगीन
स्टेट हाइवे पर जुटा ग्रामीणों का सैलाब
सोमवार सुबह हुई थी नीतेश की मौत
मौत के करीब 55 घन्टे बाद शव नरसिंहपुर पहुंचाConclusion:*नरसिंहपुर ब्रेकिंग -*


सेना में जवान रहे युवक की असम की मीसामारी तेजपुर में मौत
नरसिंहपुर जिले के करपगांव का रहने वाले जवान नीतेश दुबे की मौत

भोपाल से सड़क रास्ते से नरसिंहपुर लाया गया शव
परिवार के मुताबिक असम से मिली जवान की खुदकुशी की खबर
खुदकुशी को लेकर परिवार ने जताई आशंका
परिवार के मुताबिक जवान नीतेश नही कर सकता खुदकुशी

सेना के जवान नीतेश का शव करपगांव पहुंचा
पूरे गांव का माहौल गमगीन
स्टेट हाइवे पर जुटा ग्रामीणों का सैलाब
सोमवार सुबह हुई थी नीतेश की मौत
मौत के करीब 55 घन्टे बाद शव नरसिंहपुर पहुंचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.